Champawat roadways bus accident: सांसत में पड़ी 22 यात्रियों की जान, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा….
Champawat roadways bus accident
उत्तराखंड परिवहन निगम की डग्गामार रोडवेज बसों में पहाड़ का सफर खतरे से खाली नहीं है। जिसका खामियाजा आए दिन रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। आज फिर ऐसी ही एक खबर राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां पिथौरागढ़-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वांला के पास एक रोडवेज बस का ब्रेक एकाएक फेल हो गया। जिससे बस में सवार 22 यात्रियों की जान सांसत में पड़ गई। वो तो गनीमत रही कि बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क के पहाड़ी से टकराकर रोक दिया। अन्यथा एक बड़ा भयावह सड़क हादसा घटित हो सकता था। जिसमें जान-माल के नुकसान की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें- Almora roadways bus accident: अल्मोड़ा में दिल्ली से गंगोलीहाट जा रही रोडवेज बस का एक्सीडेंट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड परिवहन निगम के टनकपुर डिपो की एक रोडवेज बस वाहन संख्या यूके 07 पीए 3778 बीते बुधवार को पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही बस स्वांला के पास पहुंची तो एकाएक बस का ब्रेक फेल हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना के वक्त बस में 22 यात्री बताए गए हैं। हालांकि बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ से टकराकर रोक दिया। जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि सड़क पर दौड़ती रोडवेज बसों में सफर के दौरान खराबी आने का यह कोई पहला मामला नहीं है। आलम यह है कि आए दिन सड़कों पर बस खराब होना आम बात हो गई हैं। जिस कारण आज यात्री यह कहने को मजबूर हैं कि पहाड़ पर उत्तराखंड परिवहन की इन खटारा बसों से भगवान ही बचाए बावजूद इसके ना तो परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा बसों को सही कराया जा रहा है और ना ही सरकार द्वारा पहाड़ों के लिए नई बसें ही खरीदी जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ये किस हालातों में दौड़ा रहें है रोडवेज बसों को यात्रियों की जिंदगी के साथ बड़ा खिलवाड़