Almora ITBP Father Murder: जायदाद के लिए कर दिया रिश्तों का कत्ल, पहाड़ में हुए इस हत्याकांड से समूचे क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस की गिरफ्त में पहुंचे आरोपी…
Almora ITBP Father Murder
आमतौर पर शांत समझे जाने वाले राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब अपराध किस कदर होने लगे हैं इसका अंदाजा अल्मोड़ा जिले से आ रही एक ऐसी ह्रदय विदारक वारदात की खबर से आसानी से लगाया जा सकता है जो हर किसी का दिल चीर के रख दें। जी हां… पूरा मामला अल्मोड़ा जिले के लमगडा थाने से 30 किलोमीटर दूर भागादेवली गांव का है, जहां दो बेटियों व बेटे ने बड़ी बेटी के प्रेमी के साथ मिलकर आइटीबीपी से रिटायर्ड पिता की निर्मल हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार 60 वर्षीय सुंदरलाल पुत्र दुर्गाराम आइटीबीपी से कुछ माह पहले ही रिटायर्ड हुए थे। रिटायर्ड होने के बाद वह रहने के लिए गांव आ गए जबकि उनकी बड़ी बेटी डिंपल बेटा रीतिक और छोटी नाबालिग बेटी देहरादून में पिता के सरकारी क्वार्टर में रहते थे।
Almora Murder Case Lamgara
बताया गया है कि बीते 28 दिसंबर को दोनों बेटियां, बेटा और बड़ी बेटी का प्रेमी हर्षवर्धन, जो की संगम विहार दिल्ली निवासी हैं, चारों भागादेवली गांव पहुंच गए। शुक्रवार की शाम पहले चारों ने मृतक के छोटे भाई के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया तथा कुछ ही देर में घटना को अंजाम दे दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लमगड़ा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की पूछताछ पर हत्या के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र व पुत्रियो द्वारा बताया गया कि हमारे पिताजी ITBP से रिटायर आकर हमारे चाचा के परिवार के साथ गांव भांगादेवली लमगड़ा में रह रहे थे। हम लोग देहरादून में पढाई करते है। उनके पिता उनको पढ़ाई व रहने—खाने का कोई पैसा नही दे रहे थे। जिस कारण डिंपल द्वारा अपने दोस्त हर्षवर्द्धन को दिल्ली से बुलाया। फिर चारों ने योजना बनाकर पैसे और जायदाद के लिए बीती रात को अपने पिता सुंदर लाल की घर में हाथ बांधकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड से समूचे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।