Uttarakhand employees dearness allowance D.A.: राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 1 जनवरी 2023 से मिलेगा बढ़े हुए मंहगाई भत्ते (D.A.) का लाभ, आएगा एक वर्ष का एरियर…
Uttarakhand employees dearness allowance D.A.
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाखों सरकारी कर्मचारियों को नए साल की शुरुआत से ठीक पहले एक बड़ा तोहफा दे दिया है। जी हां… उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य के सरकारी विभागों में तैनात कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। सबसे खास बात तो यह है कि इस संबंध में रविवार 31 दिसंबर को शासनादेश भी जारी हो गया है। सबसे खास बात तो यह है कि सरकारी कर्मचारियों को बढ़े हुए मंहगाई भत्ते का लाभ 1 जनवरी 2023 से मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand PRD News: उत्तराखंड सरकार की पीआरडी जवानों को बड़ी सौगात
Uttarakhand Government employees
आपको बता दें कि इस संबंध में रविवार 31 दिसंबर को जारी हुए शासनादेश के मुताबिक जहां सातवां पुनरीक्षित वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया गया है। वहीं पांचवें पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 212 प्रतिशत से 221 प्रतिशत तथा छठवें पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 396 प्रतिशत से बढ़ाकर 412 प्रतिशत किया गया है। बताया गया है कि मंहगाई भत्ते (D.A) की यह बड़ी हुई दरें 1 जनवरी 2023 से लागू होंगी। 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक का महंगाई भत्ता एरियर के रूप में मिलेगा, जबकि 1 जनवरी 2024 के पश्चात यह स्वत: वेतन में जोड़ दिया जाएगा। इस प्रकार उत्तराखण्ड शासन द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दरों को 4% से लेकर 16% तक बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं होमगार्डों को जल्द मिल सकती है बड़ी सौगात