Uttarakhand agniveer marriage: पहाड़ की लड़कियों को अब नहीं भा रहे फौजी, लगातार ठुकरा रही अग्निवीरों की ओर से आए शादी के रिश्ते…
Uttarakhand agniveer marriage
अब तक पहाड़ में बेरोजगार और प्राइवेट नौकरी करने वाले युवाओं के लिए दुल्हन ना मिलने की खबरें सुनने को मिलती थी। उस दौरान न केवल फौजी युवा लड़कियों की पहली पसंद होते थे बल्कि सरकारी नौकरी वाले युवाओं से भी लड़कियों के माता पिता खुशी खुशी संबंध जोड़ लेते थे। परंतु अब धीरे धीरे हालात बदलने लगे हैं। यह हुआ है भारतीय सेनाओं में अग्निवीर भर्ती शुरू होने से। दरअसल अब न केवल पहाड़ की लड़कियां अग्निवीरों की ओर से आए रिश्तों को भी नकारने से बिल्कुल हिचक नहीं रही है बल्कि लड़कियों के साथ ही उनके परिजन भी साफ साफ कह रहे हैं कि चार साल के बाद जब अग्निवीर बेरोजगार हो जाएगा फिर उनकी बेटी का क्या होगा? वैसे बेटी के भविष्य की चिंता करना तो हर मां बाप का सपना होता है ऐसे में इसमें उनको भी दोष देना सही नहीं है परन्तु यहां यह कहना अतिश्योक्ति नहीं हैं कि बेरोजगार एवं प्राइवेट नौकरी वाले युवाओं की तरह ही अब चार वर्ष के अग्निवीरों के लिए शादी हेतु लड़की खोजना किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इस जिले के लड़कों को नहीं मिल रही है शादी के लिए लड़कियां जा रहे हैं नेपाल
Uttarakhand Girls marriage
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उत्तराखण्ड के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक अकेले सीमांत जिले पिथौरागढ़ के डीडीहाट तहसील के करीब पांच से अधिक अग्निवीरों के शादी के रिश्तों को लड़कियां ठुकरा चुकी है। इन युवाओं के परिजनों का कहना है कि उनके बेटों के लिए दुल्हन नहीं मिल रही हैं। लड़कियां उनसे शादी करने से सीधे-सीधे इन्कार कर दे रही हैं। इस समाचार पत्र की रिपोर्ट में बकायदा कुछ उदाहरण भी दिए गए हैं। इस रिपोर्ट की मानें तो अब खुद भारतीय सेना में सम्मिलित हो चुके पूर्व फौजी भी अब अपनी लड़कियों का रिश्ता अग्निवीरों से कराने से कतराने लगे हैं। जब पूर्व फौजी ही अग्निवीर के बारे में ऐसी सोच रख रहे हों तो आम लोगों के नजरिए का अंदाजा भी आसानी से लगाया जा सकता है। आम आदमी अग्निवीरों का मतलब अस्थायी फौजी है। ऐसे में अधिकांश परिवार अपनी बेटी का रिश्ता अग्निवीर संग कराने से बच रहे हैं। बहरहाल इस रिपोर्ट की कटिंग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें न केवल लोग इस ख़बर में ख़ूब रस ले रहे है और इसके पक्ष- विपक्ष में अपने विचार प्रकट कर रहे है। वहीं वह इस खबर को शादी के लिए अनफ़िट अग्निवीर शीर्षक से भी साझा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पहाड़ी ब्योली मिलना मुश्किल क्योंकि लड़कियों की पहली पसंद है सरकारी नौकरी और हल्द्वानी में घर