UPSC NDA exam update 2024: 9 जनवरी हैं आवेदन की अंतिम तिथि, 12वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन…
UPSC NDA exam update 2024
राज्य के होनहार युवा हमेशा से ही भारतीय सेना में शामिल होकर मां भारती की सेवा करने को लालायित रहते हैं। सेना में जाने इच्छुक युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित होने वाली NDA की प्रतियोगी परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी निर्धारित की गई है। यानी 9 जनवरी के बाद युवा इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। बताते चलें कि यूपीएससी द्वारा आयोजित होने इस एनडीए परीक्षा के परिणामों में लाखों अभ्यर्थियों में से कुल 400 युवाओं का चयन किया जाती है। जिन्हें उनकी रैंक के आधार पर यूपीएससी द्वारा भारतीय जल, थल और वायु सेना में अधिकारी बनने का मौका दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिता को खोया लेकिन नहीं खोया हौसला चमोली के पियूष पंत NDA में चयनित..
UPSC exam update 2024
बता दें कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक युवा UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले युवाओं का जहां अविवाहित पुरुष या महिला उम्मीदवार होना आवश्यक है वहीं इस वर्ष परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक युवाओं का जन्म 2 जुलाई 2005 से पहले और 1 जुलाई 2008 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। बताते चलें कि जल सेना में जाने के इच्छुक युवाओं का जहां किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है वहीं वायु सेना और नौसेना विंग में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अल्मोड़ा के ईशांश का एनडीए में चयन, आप भी दें बधाई