Dehradun Ayodhya Bus Service: देहरादून से सुबह साढ़े 11 बजे रवाना होगी रोडवेज की यह बस, लगभग 18 घंटे में पूरा करेगी सफर ….
Dehradun Ayodhya Bus Service
रामलला के दर्शनों की इच्छा लिए अयोध्या जाने की चाह रखने वाले उत्तराखण्ड वासियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… हल्द्वानी और हरिद्वार के बाद अब उत्तराखंड परिवहन निगम, देहरादून से भी अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने जा रही है। इस संबंध में परिवहन विभाग के मंडलीय प्रबंधक संचालन संजय गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि देहरादून से ग्रामीण डिपो की साधारण बस सेवा अयोध्या के लिए संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या के लिए संचालित होने जा रही यह रोडवेज बस देहरादून से सुबह 11:30 बजे अयोध्या के लिए रवाना होगी और वाया हरिद्वार होते हुए अगले दिन सुबह 5:30 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। इस तरह इस बस सेवा का लाभ देहरादून वासियों के साथ ही हरिद्वार से अयोध्या जाने की चाह रखने वाले यात्रियों को भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Haridwar Ayodhya Roadways Bus: हरिद्वार से अयोध्या के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू
Ram Mandir Opening Ayodhya
बताया गया है कि देहरादून से अयोध्या के बीच का सफर तय करने में रोडवेज डिपो की यह बस लगभग 18 घंटे का समय लेगी। सुबह साढ़े पांच बजे अयोध्या पहुंचने के बाद यह बस उसी दिन दोपहर को तीन बजे अयोध्या से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह नौ बजे देहरादून पहुंचेगी। रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक उत्तराखंड परिवहन निगम की यह रोडवेज बस देहरादून से वाया हरिद्वार, नजीबाबाद , मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, सिधौली, लखनऊ और बाराबंकी होते हुए अयोध्या धाम पहुचेगी।
यह भी पढ़ें- Haldwani Ayodhya Roadways Bus: उत्तराखंड से अयोध्या की सीधी बस सेवा हुई शुरू…