Haridwar Ayodhya Roadways Bus: हरिद्वार से अयोध्या के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू
By
Haridwar Ayodhya Roadways Bus: हरिद्वार से सुबह साढ़े आठ बजे अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी बस, प्रतिदिन होगा संचालन….
Haridwar Ayodhya Roadways Bus
आगामी 22 जनवरी का देशवासी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल इसी दिन अयोध्या में निर्मित राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है, जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। लोग राम मंदिर के निर्मित होने के बाद अब लोगों अयोध्या जाने के लिए खासे उत्साहित हैं। उत्तराखण्ड से अयोध्या की यात्रा करने की चाह रखने वाले ऐसे ही लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने धर्म नगरी हरिद्वार से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने जा रही है। बताया गया है कि यह बस हरिद्वार से पहले ऋषिकेश जाएगी, वहां से यात्रियों को लेकर पुनः हरिद्वार आने के बाद अयोध्या के लिए रवाना होगी।
यह भी पढ़ें- Haldwani Ayodhya Roadways Bus: उत्तराखंड से अयोध्या की सीधी बस सेवा हुई शुरू…
Uttarakhand to Ayodhya Bus
इस संबंध में हरिद्वार रोडवेज के एआरएम सुयश चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार से रोडवेज की यह बस प्रतिदिन सुबह साढ़े पांच बजे ऋषिकेश की ओर रवाना होगी। वहां से अयोध्या जाने वाले यात्रियों को लेकर यह बस सुबह 6 बजे हरिद्वार की ओर निकलेगी। हरिद्वार पहुंचने के उपरांत रोडवेज की यह बस सुबह साढ़े आठ बजे अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि यह ऋषिकेश हरिद्वार से संचालित होने वाली ज्वाइंट बस होगी। बता दें कि अभी तक हरिद्वार से केवल एक ट्रेन ही अयोध्या के लिए चलती थी। यह ट्रेन रात आठ बजे हरिद्वार से अयोध्या के लिए रवाना होती थी। अब उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा बस सेवा शुरू करने से यात्रियों को सुबह के समय भी हरिद्वार से अयोध्या के लिए वाहन आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या को देखते हुए अयोध्या के लिए बसों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें- Good News: ऋषिकेश से शुरू हुई लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस जानिए पूरा रूट और टाइम टेबल