Uttarakhand girls sports college: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थी लोहाघाट में पहला बालिका स्पोर्ट्स कालेज बनाए जाने की घोषणा, अब पूरी हुई भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य….
Uttarakhand girls sports college
राज्य में प्रतिभाओं को तराशने के लिए उत्तराखण्ड सरकार समय समय पर ठोस कदम उठाती रहती है। बात चाहे आईएएस पीसीएस की तैयारी कर रहे युवाओं को छात्रवृत्ति देने की हों या फिर खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने को इच्छुक युवाओं को सहायता मुहैया कराने की। इसी कड़ी में उत्तराखण्ड सरकार राज्य की उन बेटियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है जो खेल के मैदान में अपनी काबिलियत का परचम लहराना चाहती है। जी हां… राज्य के चंपावत जिले के लोहाघाट में जल्द ही प्रदेश का पहला बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज बनने जा रहा है। बता दें कि इस बात की घोषणा जहां पूर्व में ही राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थी वहीं अब इसके लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के अजय चयनित हुए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए, राज्य का बड़ा मान
इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भूमि पूजन कर इस स्पोर्ट्स कालेज की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि इसका निर्माण भी देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की तरह ही किया जाएगा। यह भी आवासीय स्पोर्ट्स कालेज होगा, जहां बालिकाओं को पढ़ने और खेलने के साथ ही आवास की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि राज्य के इस पहले बालिका स्पोर्ट्स कालेज में छात्राओं को संतुलित भोजन, आवास, खेल किट, कॉलेज यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तक एवं लेखन सामग्री, पुस्तकालय तथा चिकित्सा सुविधा भी निशुल्क प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कोटद्वार की मान्या ने वर्ल्ड स्कॉलर्स प्रतियोगिता में कर दिया कमाल 8 मेडल किये अपने नाम