Suraj Bisht Pranshu Bhaisora: वर्तमान में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग के छात्र हैं सूरज सिंह बिष्ट व प्रांशु भैसोड़ा, नेशनल योगा ओलंपियाड में प्रथम स्थान हासिल कर बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान…
Suraj Bisht Pranshu Bhaisora
राज्य की होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य की इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली एक खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां की रहने वाले दो युवाओं ने S-VYASA (स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान) विश्वविद्यालय बेंगलुरु में आयोजित हुए नेशनल योगा ओलंपियाड में प्रथम स्थान हासिल कर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग के छात्र सूरज सिंह बिष्ट व प्रांशु भैसोड़ा की, जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर सीनियर वर्ग में उत्तराखण्ड को समूचे देश में पहला स्थान दिलाया है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी की बेटियों ने राष्ट्रीय खेल महोत्सव में दिखाया जलवा, उन्नति एवं कृति ने हासिल किए मेडल
बता दें कि उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवारों में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं विश्वविद्यालय परिवार में भी खुशी की लहर है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, योग विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. नवीन चंद्र भट्ट, योग विज्ञान विभाग के शिक्षक लल्लन कुमार सिंह, सहित सभी प्राध्यापकों ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग ग्रुप के पुरुष व महिला वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। सबसे खास बात तो यह है कि इन दोनों युवाओं के साथ ही उत्तराखंड राज्य के प्रतिभागियों ने महिला—पुरुष दोनों वर्गों में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।
यह भी पढ़ें- रूद्रप्रयाग के अभिषेक बने वैज्ञानिक, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एवं अनुसंधान संस्थान चेन्नई में चयनित