Rita Dhami Kanda Bageshwar: बचपन से पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही है रीता, अब मिला मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना का लाभ…..
Rita Dhami Kanda Bageshwar
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही प्रतिभावान बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कांडा तहसील क्षेत्र की रहने वाली रीता धामी की, जो वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय कांडा में बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य प्रवक्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के प्रियांशु ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा
आपको बता दें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही रीता धामी को यह छात्रवृत्ति, इंटरमीडिएट की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर मिली है। बीते दिनों राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना के तहत आनलाइन भुगतान के माध्यम से छात्रवृत्ति सीधे विधार्थियों के बैंक खाते में प्रेषित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लाभान्वित विद्यार्थियों से वार्ता करते हुए कहा कि उन्हें स्नातक की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सोमेश्वर की खुशी राणा ने उत्तीर्ण की NMMS परीक्षा अल्मोड़ा जिले की बनी टॉपर