Naresh Joshi UGC NET: वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से संस्कृत विषय से ही M.A कर रहे हैं नरेश, संस्कृत विषय में उत्तीर्ण की यूजीसी नेट की परीक्षा….
Naresh Joshi UGC NET
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने यूजीसी नेट के परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित की है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के ओखलकांडा विकासखण्ड के तुषराड़ गांव निवासी नरेश जोशी की, जिन्होंने संस्कृत विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। नरेश की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के प्रियांशु ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
Naresh Joshi Okhalkanda Nainital
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में नरेश ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त करने के उपरांत हल्द्वानी से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। तदोपरांत उन्होंने श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय से शास्त्री (B.A) तथा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय कर्नाटक से B.Ed किया। वर्तमान में वह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से संस्कृत विषय से ही M.A कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता जगदीश चन्द्र जोशी कृषक है जबकि उनकी मां जानकी देवी एक कुशल गृहिणी हैं।
यह भी पढ़ें- टिहरी गढ़वाल के विजय सेमवाल ने 59 वर्ष में उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा