Connect with us
Bhawesh Joshi of pithoragarh U-SET exam
फोटो देवभूमि दर्शन

उत्तराखण्ड

बधाई: पिथौरागढ़ के भावेश जोशी ने उत्तीर्ण की UGC NET JRF और U-SET परीक्षा….

UGC NET Result 2024: पिता चलाते हैं मेडिकल स्टोर, बेटे भावेश ने बढ़ाया उनका मान….

UGC NET Result 2024
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने यूजीसी नेट जेआरएफ एवं उत्तराखण्ड यूसेट की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले भावेश जोशी की, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट जेआरएफ एवं उत्तराखण्ड यूसेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। भावेश की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गौरतलब हो कि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने बीते बुधवार को उत्तराखंड-सेट यूएसईटी 2024 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तरकाशी के शिक्षक नवीन रावत ने उत्तीर्ण की USET परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान..

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-

Bhawesh Joshi U-SET exam
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में भावेश ने बताया कि वह मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के चंडाक क्षेत्र के रतवाली गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा बीरशिबा पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ से प्राप्त की है। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे भावेश ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 92 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण करने के उपरांत दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कालेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। वर्तमान में वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू से भूगोल विषय में परास्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। बता दें कि उनके पिता जगमोहन जोशी एक फार्मेसिस्ट है और पिथौरागढ़ शहर के टकाना क्षेत्र में जोशी मेडिकल स्टोर संचालित करते है।

यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी गढ़वाल के अजीत सिंह नेगी ने उत्तीर्ण की USET परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान…

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!