USET RESULT Uttarakhand 2024: लूसी ने शादी के बाद भी नहीं छोड़ी पढ़ाई, कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम….
USET RESULT Uttarakhand 2024
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा बीते दिनों उत्तराखंड-सेट यूएसईटी 2024 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि यूसेट की परीक्षा 07 जनवरी 2024 को राज्य भर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी। बता दें कि इन परीक्षा परिणामों को उत्तीर्ण करने वाली सूंची में एक नाम देहरादून के प्रेमनगर निवासी लूसी कुमारी का भी शामिल हैं। जिन्होंने यू सेट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। बता दें कि लूसी इससे पहले दो बार नेट जेआरएफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: नैनीताल के विकास भट्ट ने उत्तीर्ण की यूसेट परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
Lucy Kumari Dehradun
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में लूसी ने बताया कि वर्तमान में वह हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय से पीएचडी की पढ़ाई कर रही है। बताते चलें कि लूसी के पिता उदयांत सिंह अध्यापक तथा माता रीना देवी ग्रहणी हैं। लूसी के पति अमित कुमार एफआरआइ में कार्यरत हैं। शादी के बाद भी लूसी ने अपनी पढ़ाई को नहीं छोड़ा। लूसी कुमारी ने ससुराल की जिम्मेदारियों को निभाते हुए यह सफलता हासिल की है, लूसी का आठ वर्ष का एक बेटा भी है।
यह भी पढ़ें– रुद्रप्रयाग के आशीष रौतेला नायब तहसीलदार के लिए चयनित, संवार चुके हैं कई युवाओं का भविष्य…