Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Lower PCS Result ASHISH RAUTELA rudraprayag

उत्तराखण्ड

रूद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग के आशीष रौतेला नायब तहसीलदार के लिए चयनित, संवार चुके हैं कई युवाओं का भविष्य…

UKPSC Lower PCS Result: रुद्रप्रयाग के आशीष रौतेला को मिली लोअर पीसीएस परीक्षा में बड़ी सफलता बढ़ाया क्षेत्र का मान

UKPSC Lower PCS Result: गौरतलब हो कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से लोवर पीसीएस परीक्षा-2021 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसमें कई युवा नायब तहसीलदार के लिए चयनित हुए हैं। इसी कड़ी में एक और शख्सियत से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। जी हां हम बात कर रहे हैं रूद्रप्रयाग जिले के नगर पंचायत तिलवाड़ा के ग्राम मठियाणा निवासी आशीष रौतेला की जो नायब तहसीलदार के लिए चयनित हुए हैं। अगर बात करें आशीष के शिक्षा की तो राजकीय इंटर कॉलेज तिलकनगर से प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण की और उच्च शिक्षा में ग्रेजुएशन में कंप्यूटर साइंस से बी टेक किया। इससे पूर्व इनका चयन , टैक्स कलेक्टर , ग्राम पंचायत विकास अधिकारी , कनिष्ठ सहायक ( परिवहन विभाग ) में भी हो चूका है। साथ ही लोक सेवा आयोग की अप्पर PCS की मुख्य परीक्षा भी दे रखी है जिसका रिजल्ट अभी आना बाकी है। बताते चलें कि आशीष के माता-पिता दोनों का निधन पहले ही हो चुका है। उनके पिता स्वर्गीय शिव सिंह रौतेला लोक निर्माण विभाग से माली के पद से रिटायर्ड हुए थे।
यह भी पढ़िए: बधाई: टिहरी गढ़वाल के आशीष गुसाईं नायब तहसीलदार के लिए चयनित हासिल की छठी रैंक

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में आशीष के मित्र बंकिम चंद्र बताते हैं कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यह सफलता हासिल की है। सबसे खास बात तो यह है कि उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान अपना खर्चा चलाने के लिए सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बच्चो को ऑनलाइन पढाया। जिसमे बहुत युवाओं का चयन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी , पटवारी , सर्वे लेखपाल , पुलिस कांस्टेबल आदि परीक्षाओ में हो चूका है। आपको बता दें आशीष रौतेला का यूट्यूब पर UKSSSC guide नाम से एक चैनल भी है जिसके माध्यम से वह युवाओं को तैयारी भी करते हैं। बताते चलें कि वर्तमान में आशीष नगर पंचायत तिलवाड़ा में टैक्स कलेक्टर के पद पर कार्यरत है।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top