Neil Rautela Inspire Award: वर्तमान में 10वीं कक्षा के छात्र हैं नील, पुरस्कार स्वरूप मिली दस हजार रुपए की धनराशि…
Neil Rautela Inspire Award
विषम भौगोलिक परिस्थितियों से घिरे उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका इन्नोवेटिव मॉडल भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत चयन हुआ है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के खत्याड़ी निवासी 10वीं कक्षा के छात्र नील रौतेला की, जिन्होंने रचनात्मक सोच के साथ विज्ञान मॉडल तैयार किया। बताया गया है कि उनका यह मॉडल इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित हो गया। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ की निकिता चंद वर्ल्ड बॉक्सिंग प्रतियोगिता में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व…
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के खत्याड़ी निवासी पान सिंह रौतेला व ईशा रौतेला के होनहार पुत्र नील रौतेला, न्यू माडर्न पब्लिक स्कूल में 10वीं के छात्र हैं। बताया गया है कि उनका भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत चयन हुआ है। जिसके लिए उन्हें 10 हजार रुपये का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत इन्नोवेटिव मॉडल/प्रोजेक्ट तैयार करने वाले छात्र के चयनित होने पर भारत सरकार द्वारा 10 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ की दो सगी बहनों ने उत्तीर्ण की जूनियर असिस्टेंट परीक्षा, रंग लाया मां का संघर्ष