Ramnagar Bike Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में गई 25 वर्षीय युवक की जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम….
Ramnagar Bike Accident
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां रामनगर में डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुखद खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरा वाहन तीन युवकों ने मौके पर तोड़ा दम…
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के रामनगर के गूलरघट्टी निवासी करन उम्र 25 साल और खताडी निवासी मोनीष उम्र 26 साल बाइक से रामनगर से बैलपड़ाव की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी बाइक गेबुआ के समीप पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई। जिससे करन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त मोनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल मोनीष को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शिक्षिका की स्कूल में हार्ट अटैक पड़ने से गई जिंदगी दौड़ी शोक की लहर..