NMMS Scholarship Exam Uttarakhand: अब खुशी को मिलेगी छात्रवृत्ति, 12वीं कक्षा तक प्रतिमाह मिलेंगे 1500 रूपए…
NMMS Scholarship Exam Uttarakhand
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आए दिन हम आपको राज्य के इन होनहार युवाओं, प्रतिभावान बेटियों एवं नौनिहालों से रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार छात्रा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने राष्ट्रीय साधन सह योग्यता (एनएमएमएस) छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र की रहने वाली खुशी राठौर की, जिनका चयन राष्ट्रीय साधन सह योग्यता (एनएमएमएस) छात्रवृत्ति के लिए हो गया है। खुशी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके विद्यालय परिवार में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के नील रौतेला को मिला इंस्पायर अवार्ड, बढ़ाया परिजनों का मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र निवासी खुशी राठौर, राजकीय जूनियर स्कूल गाड़ी की छात्रा है। बताया गया है कि उन्होंने राष्ट्रीय साधन सह योग्यता (एनएमएमएस) छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। अब उन्हें सरकार की ओर से बारहवीं कक्षा तक 1500 रूपए प्रतिमाह के हिसाब से छात्रवृत्ति मिलेगी। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर विद्यालय की अध्यापिका डॉक्टर विनीता खाती, नानकी कुमारी, शोभा बोरा ने खुशी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ की निकिता चंद वर्ल्ड बॉक्सिंग प्रतियोगिता में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व…