Sudeep Santoshi AMC Captain: सुदीप ने कड़ी मेहनत से हासिल की सफलता, महज 25 वर्ष की उम्र में पा लिया मुकाम….
Sudeep Santoshi AMC Captain
“जीवन में लक्ष्य यदि निश्चित हो और सच्चाई से प्रयास किया जाय,
तो मंजिल भी आप तक पहुँचने को लिए विवश हो ही जाती हैं”
जीवन के इसी तथ्य को सार्थक बनाया है राज्य के पौडी गढ़वाल जिले के रहने वाले सुदीप संतोषी ने, जिनका चयन आर्मी मेडिकल क्राप्स (AMC) में बतौर कैप्टन के पद पर हो गया है। सुदीप की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। सुदीप ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपनी माँ को दिया है। उन्होंने बताया कि वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपने कार्य दायित्व का निर्वहन करेंगें। सबसे खास बात तो यह है कि सुदीप ने महज 25 वर्ष की उम्र में यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: सोनी बिष्ट ने शादी होते ही खो दिया पति को लेकिन नहीं खोया हौसला लेफ्टिनेंट के लिए चयनित…
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में सुदीप ने बताया कि वह मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के ग्राम कड़ाकोट पट्टी गगवारस्यूं के रहने वाले हैं। बता दें कि सुदीप ने अपनी 10 वीं तक की शिक्षा पौडी के सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल से प्राप्त करने के उपरांत इंटरमीडिएट की परीक्षा देहरादून के राजा राम मोहन राय विद्यालय से उत्तीर्ण की। तदोपरांत फिलीपींस से (NMAT) एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की। जिसके पश्चात उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) परीक्षा उत्तीर्ण की। इस दौरान उन्होंने सुभारती मेडिकल कॉलेज देहरादून व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून में लगभग एक वर्ष अपनी सेवाएं दी। जिसके पश्चात उन्हें भारतीय सेना के लिए कार्य करने का अवसर मिला। वर्तमान में वह के दार्जिलिंग के आर्मी मेडिकल कोर के अस्पताल में कार्यरत है। बताते चलें कि सुदीप के पिता स्व0 पी0एल0 संतोषी, वन विभाग में रेंजर के पद पर कार्यरत थे जबकि उनकी मां सरस्वती संतोषी एक कुशल गृहणी हैं।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ की दो सगी बहनों ने उत्तीर्ण की जूनियर असिस्टेंट परीक्षा, रंग लाया मां का संघर्ष