Brijesh tamta boxer uttarakhand: आगामी 3 मार्च से 11 मार्च तक बुडवा, मंटेनेग्रो में आयोजित होने वाले यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ब्रजेश,48 किग्रा भार वर्ग में दिखाएंगे दमखम…
Brijesh tamta boxer uttarakhand
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो बुडवा, मंटेनेग्रो में होने वाले यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले ब्रजेश टम्टा की, जिनका चयन बुडवा, मंटेनेग्रो में होने वाले यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के लिए हो गया है। बता दें कि आगामी 3 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में ब्रजेश 48 किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- बधाई: चंपावत के तनुज जोशी ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी में चयनित….
बता दें कि मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के जगतड़ गांव निवासी ब्रजेश टम्टा एक उभरते हुए बॉक्सिंग खिलाड़ी हैं। वह राष्ट्रीय- इंटरनेशनल स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं में कई बार देश-प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। बताते चलें कि पिछले साल कजाकिस्तान के अस्ताना में हुई जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जहां ब्रजेश ने गोल्ड मेडल हासिल किया था वहीं वह वर्ष 2023 में आर्मेनिया में हुई जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा थे। इतना ही नहीं वह बिहार और ईटानगर में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप के चैंपियन भी रह चुके हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में वह टीम इंडिया के सदस्य के रूप में एनसीओई रोहतक में हैं। एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले ब्रजेश के पिता फकीर राम जहां प्राइवेट नौकरी करते हैं वहीं उनकी मां मंजू देवी एक कुशल गृहिणी हैं। वर्ष 2014 में मुक्केबाजी की दुनिया में कदम रखने वाले ब्रजेश ने देव सिंह मैदान पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग कोच प्रकाश जंग थापा से बॉक्सिग खेल की बारीकियां सीखने के उपरांत भास्कर चंद्र भट्ट और निखिल मेहरा से बाॅक्सिंग के गुर सीखे।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा के शाश्वत रावत का शानदार प्रदर्शन, रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जड़ा शतक