Manisha Kuniyal Crowdfunding: पोस्ट को शेयर करें, बेटी की जिंदगी बचाने के लिए आर्थिक मदद करें….
Manisha Kuniyal Crowdfunding
उत्तराखण्ड के वाशिंदे हमेशा से ही अपनी ईमानदारी एवं दरियादिली के लिए देश विदेश में मशहूर है। उत्तराखण्ड के लोगों की इसी दरियादिली की आवश्यकता आज पहाड़ की एक बेटी और उसके परिवार को है। जी हां.. राज्य के चमोली जिले की रहने वाली 19 वर्षीय मनीषा कुन्याल पुत्री जगदीश कुन्याल को अपने उपचार के लिए आपकी दुआओं के साथ ही आर्थिक सहयोग की भी आवश्यकता है। बताया गया है कि मनीषा का बीते 23 फरवरी को देहरादून जिले के झाझरा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे मनीषा गंभीर रूप से घायल हो गई है। परिजनों ने उसे सिनर्जी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया परंतु उपचार में कोई लाभ ना होने पर चिकित्सकों ने उसे ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड की संदिग्धावस्था में मौत, अप्रैल में होनी थी शादी
बता दें कि मनीषा मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के देवाल विकासखण्ड के उलंग्रा गांव की रहने वाली है। मनीषा का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने मनीषा के सिर में मल्टीपल फेक्चर, कूल्हे की हड्डी में फेक्चर, पसलियों में फैक्चर होने के साथ ही उसे कई अंदरूनी चोटें आने की बात कही है। चिकित्सकों द्वारा मनीषा के उपचार का खर्च 14-15 लाख बताया गया है परंतु मनीषा के परिवार की माली हालत इतनी अच्छी नहीं है कि वह उपचार की इस रकम को वहन कर सकें। परिजनों ने सोशल मीडिया पर आम जनमानस से मदद की गुहार लगाई है। परिजनों के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि अपनी सामर्थ्य अनुसार मनीषा के परिवार की आर्थिक मदद कर बेटी की जिंदगी बचाने में उनका सहयोग करें।