Pantnagar to Varanasi flight: एलायंस एयर कंपनी करेगी एटीआर-72 विमान का संचालन, मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकता है संचालन…
Pantnagar to Varanasi flight
उत्तराखण्ड में यातायात व्यवस्था लगातार सुदृढ़ हो रही है। सड़क और रेल मार्ग के साथ ही अब राज्य के विभिन्न हिस्सों से देश के बड़े शहरों तक हवाई कनेक्टिविटी लगातार बढ़ रही है। बात अगर पंतनगर स्थित हवाई अड्डे की करें तो यहां से दिल्ली जयपुर के लिए हवाई सेवा, इंडिगो एयर कंपनी की ओर से संचालित हो रही है। इतना ही नहीं बीते सोमवार से दून-पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच भी फ्लाई बिग कंपनी की ओर से हवाई सेवा शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में अब पंतनगर एयरपोर्ट से देहरादून-वाराणसी वाया पंतनगर के लिए भी विमान जल्द ही उड़ान भरने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह हवाई सेवा मार्च माह के अंतिम सप्ताह से संचालित हो सकती है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ से पंतनगर के बीच शुरू हुई हवाई सेवा सफर होगा मात्र 50 मिनट में, जानें किराया…….
बताया गया है कि देहरादून-वाराणसी वाया पंतनगर के लिए एलायंस एयर अपने एटीआर-72 विमान से सेवाएं प्रदान करेगी। सबसे खास बात तो यह है कि सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को अपना प्रस्ताव सौंप दिया है। कंपनी इस सेवा को सामान्य किराए पर संचालित करेगी। डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद पंतनगर से होते हुए देहरादून वाराणसी के बीच विमान उड़ान भरने लगेंगे। उम्मीद है कि 15 मार्च तक इस हवाई मार्ग पर सेवाएं संचालित करने के लिए डीजीसीए उड़ान भर सकता है। इस संबंध में कंपनी की ओर से फ्लाइट का देहरादून से वाराणसी का किराया लगभग 4500 रुपये और पंतनगर से वाराणसी का 3800 रुपये (परिवर्तनीय) के आसपास निर्धारित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Good news: काठगोदाम से अमृतसर के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन, रेलवे ने दी मंजूरी