Pankaj Mahar dream11 Champawat: ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर लखपति बने पंकज, जीत लिए दस लाख रुपए…
Pankaj Mahar dream11 Champawat
भारत में दो चीजों की शौक अधिकांश लोगों को होता है एक तो क्रिकेट और दूसरा राजनीति। दोनों की चर्चाएं होने पर लोग खुद को रोक नहीं पाते हैं। बात क्रिकेट की हों रही हों तो क्रिकेट फैंटेसी लीग को कैसे भुलाया जा सकता है, जिसमें बड़े कैश प्राइज जीतना सभी का ड्रीम होता है। हालांकि इसमें जोखिम भी है। जिसका अंदाजा इस बात से आसानी से लगाया जा सकता है कि जुएं , लाटरी या सट्टेबाजी में जब हजारों लोग डूबते है तब जाकर कहीं एक मालामाल होता है। बहरहाल ड्रीम 11, माई इलेवन सर्किल जैसी फैंटेसी लीग इन दिनों अनेक युवाओं की किस्मत चमकाने का काम भी कर रही है। खासतौर पर उत्तराखंड के अनेकों युवाओं ने इन फैंटेसी लीग के जरिए लाखों रुपए अपने नाम किए हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही भाग्यशाली युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने Dream 11 पर अपनी टीम बना कर 10 लाख रुपये जीत लिए हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के रहने वाले पंकज सिंह महर की, जिन्होंने बीते शनिवार को समाप्त हुए इंडिया इंग्लैंड सीरिज के पांचवे टेस्ट मैच में यह सफलता अर्जित की है।
यह भी पढ़ें- Ravindra Negi Dream11 Rudraprayag : दुकान चलाता था रविन्द्र, चमकी किस्मत, ड्रीम 11 से बना करोड़पति
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के ग्राम पंचायत फूंगर के ग्राम चौकी निवासी पंकज सिंह महर उर्फ पांचू पुत्र ध्रुव सिंह महर ने बीते शनिवार को समाप्त हुए भारत इंग्लैंड सीरिज के पांचवे टेस्ट मैच में 49 रूपए के कांस्टेट में एक दर्जन से अधिक टीमें बनाई थीं। बताया गया है कि उनकी 11वें नंबर की टीम ने न केवल शानदार प्रदर्शन करते हुए 1631 अंक हासिल किए बल्कि उनकी इस टीम ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए उन्हें दस लाख रुपए का विजेता बना दिया। उनकी इस कामयाबी से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है। साथ ही उनके लखपति बनने की यह खबर पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। गौरतलब है कि भारत ने पांचवां टेस्ट पारी और 64 रन से जीतने के साथ ही टेस्ट सीरीज पर 4-1 से अपने नाम की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के अनिल सिंह बिष्ट की चमकी किस्मत dream11 से बने करोड़पति…