Hem Pandey A.E. RESULT Uttarakhand: हेम ने प्रदेश टापर बन बढ़ाया परिजनों का मान, इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अधिशासी अभियंता की परीक्षा में भी मिली थी सफलता….
Hem Pandey A.E. RESULT Uttarakhand
आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां उत्तराखण्ड के होनहार युवाओं ने अपनी काबिलियत का परचम ना लहराया हों। राज्य के इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा में प्रदेश टॉपर बनने का मुकाम हासिल किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के चौक्यालगांव के हेम पाण्डेय की, जिन्होंने इस सहायक अभियंता की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल कर समूचे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चम्पावत के अक्षय ने उत्तीर्ण की UKPSC परीक्षा बने सहायक अभियंता…..
बता दें कि वर्तमान में उनका परिवार पिथौरागढ़ शहर के पद्मपुर कालौनी में निवास करता है। उनके पिता केशव पाण्डेय जहां पिथौरागढ़ शहर के ही टकाना में किराना दुकान चलाते हैं वहीं उनकी मां एक कुशल गृहिणी है। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता का डंका बजाने वाले हेम ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा दयानन्द इण्टर कॉलेज पिथौरागढ़ से प्राप्त करने के उपरांत द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज से बी.टेक की डिग्री हासिल की। वह इससे पूर्व भी उत्तरप्रदेश के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग में बतौर अधिशासी अभियंता पद पर चयनित हुए थे। इतना ही नहीं वह सीमा सड़क संगठन में भी बतौर अभियंता अपनी अल्पकालीन सेवाएं दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: चंपावत के तनिष्क ने उत्तीर्ण की घोड़ाखाल सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान