Pradeep Bohra army Champawat: छुट्टियों पर घर आ रहा था प्रदीप, तभी हो गई यह दुखद घटना, परिवार में मचा कोहराम…
Pradeep Bohra army Champawat
राज्य के चम्पावत जिले से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां के रहने वाले सेना के एक जवान का संदिग्धावस्था में आकस्मिक निधन हो गया है। बताया गया है कि घटना के वक्त जवान छुट्टियों पर अपने घर आ रहा था, तभी रास्ते में यह हादसा घटित हो गया। शहीद जवान का नाम प्रदीप बोहरा बताया गया है। उनके आकस्मिक निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। हालांकि अभी तक उनके निधन के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में सेना के अधिकारियों कुछ ओर से बताया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण सामने आ पाएंगे। प्रदीप अपने पीछे माता-पिता एवं पत्नी के साथ ही दो मासूम बच्चों को भी रोते बिलखते छोड़ गए हैं।
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के पाटी विकासखण्ड के खेती खान क्षेत्र के तपनीपाल गांव निवासी प्रदीप बोहरा भारतीय सेना में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती राजस्थान के बाड़मेर में थी। बताया गया है कि बीते 4 अप्रैल को वह छुट्टियों पर अपने घर आने के लिए निकले थे परंतु रास्ते में उन्होंने अपना दम तोड दिया। प्रदीप की पत्नी अपने बच्चों के साथ वर्तमान में लोहाघाट के ठाड़ाढुंगा में रहता है जबकि उनके माता-पिता अभी भी गांव में ही रहते हैं। सेना के अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर को उनकी यूनिट में पहुंचा दिया है जहां से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव लाया जाएगा।