Betalghat nainital bolero accident: भयावह सड़क हादसे में वाहन चालक समेत आठ लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम, दो लोग गंभीर रूप से घायल…
Betalghat nainital bolero accident
राज्य के नैनीताल जिले से एक भयावह सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है जहां बेतालघाट क्षेत्र में एक बोलेरो के गहरी खाई में समा जाने से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो बेतालघाट क्षेत्र के मल्लागांव से नेपाली मूल के मजदूरों को टनकपुर ले जा रही थी। इसी दौरान यह भयावह सड़क हादसा घटित हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अभी तक आठ शवों को बरामद कर लिया है। घटना के वक्त वाहन में दस लोग सवार बताए गए हैं। इस भयावह सड़क हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित ऊंचाकोट से एक बोलेरो सोमवार देर रात नेपाल मूल के दस मजदूरों को लेकर टनकपुर की ओर जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही बोलेरो मल्लागांव के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में समा गई। इस भयावह सड़क हादसे में वाहन चालक समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । मृतकों की पहचान बेतालघाट निवासी वाहन चालक राजेंद्र कुमार, मूल रूप से नेपाल के रहने वाले विश राम चौधरी, धीरज, अनंत राम चौधरी, विनोद चौधरी, उदय राम चौधरी, तिलक चौधरी और गोपाल के रूप में हुई है। वाहन में सवार नेपाल मूल के बेतालघाट में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे।