Bageshwar car accident: गांव में पसरा मातम, धरी की धरी रह गई पूजा की सारी तैयारियां, चालक को झपकी आना बताया जा रहा है हादसे का कारण….
Bageshwar car accident
रविवार को बागेश्वर के बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग पर हुए भयावह सड़क हादसे की खबर से जुनायल दोफाड़ गांव में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि इस सड़क में काल का ग्रास बनने वाले सभी चारों लोग बागनाथ मंदिर के दर्शन व स्नान को आ रहे थे। बताया जा रहा है कि वह गांव में होने वाली पूजा के लिए सरयू नदी से जल भी लाने वाले थे। जिसके बाद गांव में भंडारे का आयोजन भी होना था। लेकिन इससे पहले ही यह भयावह सड़क हादसा घटित हो गया। मृतकों में कमल प्रसाद पुत्र लक्ष्मण राम निवासी वडयूड़ा रीमा, नीरज कुमार पुत्र हरीश राम, दीपक आर्या पुत्र हरीश राम, कैलाश राम पुत्र देव राम निवासी जुनायल दोफाड़ शामिल हैं। ग्रामीणों के मुताबिक दुर्घटना में मारे गए नीरज और दीपक सगे भाई थे। इस दुखद घटना से जहां पूरे गांव में मातम पसर गया है वहीं पूजा की सारी तैयारियां भी धरी की धरी रह गई है।
गौरतलब है कि बालीघाट-रीमा-धरमघर मोटरमार्ग में तुपेड़ के पास रविवार को एक कार वाहन संख्या डीएल 2C AM 0169 एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी। कार रीमा की ओर से बागेश्वर जा रही थी और चिड़ग गधेरे से आगे कफलखेत के पास कार असंतुलित होकर खाई की लुढ़ककर पुंगर नदी में समा गई। तभी यह भयावह सड़क हादसा घटित हो गया। जिसमें कार में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई थी। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथमदृष्टया हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।