Champawat roadways bus accident: बस चालक की सूझबूझ से बची 35 कार्मिकों की जान, अन्यथा हो सकता था भयावह सड़क हादसा….
Champawat roadways bus accident
राज्य के चम्पावत जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को लेकर लौट रही रोडवेज बस, ब्रेक फेल हो जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बस में सवार कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई। वो तो गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी की ओर एक पत्थर पर टकराकर रोक दिया अन्यथा एक और बड़ा भयावह हादसा घटित हो सकता था, जिसमें जान-माल का नुक़सान होने की पूरी संभावना बनी रहती। बताया गया है कि हादसे के वक्त बस में करीब 35 कर्मचारी सवार थे, बस के सही सलामत रूकने के बाद सभी कार्मिकों ने चैन की सांस ली।
यह भी पढ़ें- Mrityunjay Hiremath death kedarnath:: केदारनाथ धाम के वेदपाठी मृत्युंजय हिरमेठ का निधन..
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बीते रोज टनकपुर डिपो की एक रोडवेज बस चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों को लेकर जिला मुख्यालय वापस लौट रही थी। बताया गया है कि जैसे ही बस स्वाला और धौन के बीच पहुंची तो एकाएक बस के ब्रेक फेल हो गए और बस हिचकौले मारने लगी, जिससे बस में सवार सभी 35 कर्मचारियों की जान सांसत में पड़ गई। इस विषम परिस्थितियों में भी बस चालक ने अपनी हिम्मत नहीं खोई और सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी की ओर एक पत्थर के सहारे रोक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस स्थान पर यह हादसा घटित हुआ वहां 200 मीटर गहरी खाई थी, यदि बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्परता नहीं दिखाई देती तो बस दूसरी ओर जाकर 200 मीटर गहरी खाई में समा सकती थी। जिसका परिणाम काफी भयावह होता।
यह भी पढ़ें- वोट डालने के लिए दिल्ली से उत्तराखंड आई थी महिला, मतदान के बाद चली गई जिंदगी