Connect with us
Uttarakhand new electricity rate

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: चुनाव के ठीक बाद जनता को बड़ा झटका, 7 फ़ीसदी महंगी हुई बिजली की दरें

Uttarakhand new electricity rate: उत्तराखण्ड नियामक आयोग ने जारी की नई दरें, 2 अप्रैल 2024 से मानी जाएंगी प्रभावी….

Uttarakhand new electricity rate
लोकसभा चुनाव संपन्न होने के ठीक बाद उत्तराखंड के आम जनमानस को मंहगाई का एक बड़ा झटका लगा है। जी हां.. उत्तराखण्ड में अब बिजली की दरों में करीब सात प्रतिशत (6.92%) की बढ़ोतरी की गई है। इस संबंध में उत्तराखण्ड नियामक आयोग ने बीते रोज नई दरें जारी कर दी है। इसकी जानकारी देते हुए नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 25 पैसे, 101 से 200 यूनिट पर 30 पैसा, 201 से 400 यूनिट तक 40 पैसा प्रति यूनिट की दर से अब अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: हल्द्वानी से देहरादून का सफर हो जाएगा महंगा बढ़ चुका है टोल टैक्स

आपको बता दें वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए यूपीसीएल ने 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की थी, जिसके सापेक्ष नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए अपना फैसला लेने की बात कही थी। मीडिया रिपोर्ट्स में उम्मीद जताई जा रही थी कि नियामक आयोग प्रदेश में बिजली के दामों में 8 से 11 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकता है। जिसके सापेक्ष उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेशभर में जनसुनवाई, सभी हितधारकों से बातचीत के बाद बीते रोज बिजली दरों में करीब सात प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए न‌ई दरें जारी की। ये बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी मानी जाएंगी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: यूपीसीएल ने किया नया ऐप लॉन्च इससे बिल जमा करने पर मिलेगी 1.5 प्रतिशत छूट….

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!