उत्तराखंड: यूपीसीएल ने किया नया ऐप लॉन्च इससे बिल जमा करने पर मिलेगी 1.5 प्रतिशत छूट….
By
UPCL New App launch: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यूपीसीएल के इस नए ऐप से लोगों को मिलेंगे और भी कई फायदे, जानिए इनके बारे में….
UPCL New App launch
उत्तराखण्ड के आम जनमानस को मंहगाई से राहत देने वाली एक बड़ी खबर उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड से आ रही है। जी हां.. यूपीसीएल ने आम जनमानस को दीवाली की एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल यूपीसीएल ने प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए न केवल पहली बार उपभोक्ता स्वयं सेवा (UPCL Consumer Self Service) मोबाइल एप लांच किया है बल्कि इससे भी बड़ी बात तो यह है कि इस एप के जरिए बिजली बिल का भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को बिल की धनराशि में 1.5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी यूपीसीएल द्वारा दी जाएगी।
(UPCL New App launch)
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: दिवाली पर दिल्ली से उत्तराखंड के लिए बढ़ाई गई 53 अतिरिक्त बसें
आपको बता दें कि अभी तक उत्तराखण्ड के वाशिंदे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे वालेट्स के जरिए ही बिजली बिल का आनलाइन भुगतान कर सकते थे। अब इस एप के माध्यम से न केवल वह 1.5 फीसदी की अतिरिक्त छूट के साथ बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे बल्कि इसके साथ ही उपभोक्ता अपने कनेक्शन के एक साल के बिल भुगतान की जानकारी भी प्राप्त सकते हैं। इतना ही नहीं इस एप से लोगों को नये कनेक्शन, विद्युत लोड बढ़ाने, चेक मीटर, स्वामित्व परिवर्तन के लिए आवेदन की सुविधा भी मिलेगी। इसके अतिरिक्त जहां उपभोक्ताओं को जमा किए गए बिल की आनलाइन रसीद भी एप पर मिलेगी वहीं विद्युत सेवाओं से संबंधित शिकायतों को भी एप के माध्यम से दर्ज किया जा सकेगा।
(UPCL New App launch)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: ज्यादा देना होगा बिजली का बिल वसूली जाएगी एडिशनल सिक्योरिटी