उत्तराखण्ड: पहाड़ में दुखद घटना, अज्ञात बीमारी से 60 भेड़ बकरियों की मौत, कई बीमार
By
Rudraprayag news today: घटना से पशुपालकों की टूटी कमर, आजीविका पर भी खड़ा हुआ बड़ा संकट, पशुपालन टीम ने गांव पहुंचकर शुरू किया बीमार मवेशियों का उपचार….
Rudraprayag news today
राज्य के रूद्रप्रयाग जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां ऊखीमठ विकासखण्ड के मद्महेश्वर घाटी के ग्राम पंचायत राऊंलेक में अज्ञात बीमारी से 60 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है जबकि कई भेड़-बकरियां अभी भी बीमार है। इस घटना से जहां पशुपालकों की कमर टूट गई है वहीं उनकी आजीविका पर भी बड़ा संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों की मांग पर गांव पहुंचे पशुपालन विभाग की चिकित्सकीय टीम ने बीमार मवेशियों का इलाज शुरू कर दिया। बताया गया है कि गांव की अधिकांश भेड़-बकरियों को भोजन निगलने व पानी पीने में दिक्कत आ रही है। ग्रामीणों ने जहां पशुपालन विभाग एवं प्रशासन से संबंधित पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की। वहीं इस संबंध में पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. प्रमोद भूटानी का कहना है कि भेड़-बकरियों के शरीर में पानी की कमी से कमजोरी के कारण उनकी मौत हुई हैं।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: कांस्टेबल नवीन कन्याल की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जिंदगी दौड़ी शोक की लहर
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ ब्लाॅक मुख्यालय से करीब 18 किमी दूर ग्राम पंचायत राऊंलेक गांव में एक सप्ताह से भेड़-बकरियां लगातार बीमार हो रही हैं। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा और ग्राम प्रधान कमलेंद्र नेगी ने बताया कि पशुपालक इंद्र सिंह राणा, जसपाल सिंह रावत, राजेंद्र रावत और जगदीश रौथाण की 60 भेड़-बकरियों की अज्ञात बीमारी से अभी तक 60 भेड़-बकरियों की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य भेड़-बकरियां अभी भी बीमार है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम ने बीमार बकरियों का उपचार करने के साथ-साथ पशुपालकों को दवाइयां भी वितरित कर दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 400 बकरियों की गई जान