Dhanishtha Arya uttarakhand judge result: वर्तमान में चंपावत जिले में ही सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के पद पर कार्यरत हैं धनिष्ठा, अब पीसीएस जे परीक्षा के परिणामों में भी पाई कामयाबी….
Dhanishtha Arya uttarakhand judge result
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम अर्जित करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (पीसीएस-जे) परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के सीमांत कानड़ी गांव की रहने वाली धनिष्ठा आर्या की, जो उत्तराखण्ड पीसीएस जे परीक्षा उत्तीर्ण कर जज बन गई है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिता करते हैं पहाड़ में बागवानी बेटी सोनम रावत ने उत्तीर्ण की PCS-J परीक्षा बनेंगी जज
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल कर चम्पावत जिले का मान बढ़ाने वाली धनिष्ठा आर्या वर्तमान में सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के पद पर चम्पावत जिले में ही तैनात हैं। बात उनकी शिक्षा दीक्षा के करें नेपाल सीमा से सटे सीमांत कानड़ी गांव की रहने वाली धनिष्ठा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के प्राथमिक विद्यालय से ही प्राप्त करने के उपरांत लखनऊ से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास की। तदोपरांत उन्होंने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी से बीबीए, एलएलबी की डिग्री हासिल की। अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को देने वाली धनिष्ठा के पिता प्रेम राम आर्या जहां पीएनबी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं वहीं उनकी मां शशि किरन यूपी के लखनऊ में खादी ग्रामो उद्योग में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: यूकेपीएससी ने घोषित किया पीसीएस जे का रिजल्ट, विशाल ठाकुर बने टॉपर