उत्तराखण्ड: यूकेपीएससी ने घोषित किया पीसीएस जे का रिजल्ट, विशाल ठाकुर बने टॉपर
Uttarakhand PCS J result 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें विशाल ठाकुर टॉपर बने है………..
Uttarakhand PCS J result 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें विशाल ठाकुर ने टॉप किया है। आपको बता दें न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2022 का परिणाम जारी हो चुका है जिसमें कुल 16 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं। वहीं दूसरी ओर सामान्य वर्ग से विशाल ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त कर इस परीक्षा में टॉप किया है। बताते चलें कि विशाल मूल रूप से पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा पिछले वर्ष 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक मुख्य परीक्षा कराई थी और इसके बाद इस वर्ष 30 अप्रैल से 3 मई तक कंप्यूटर परीक्षा व साक्षात्कार कराया था।
यह भी पढ़ें- चंपावत के प्रज्ज्वल ने PCS- J परीक्षा में हासिल की 26वीं रैंक बनेंगे सिविल जज
इस संबंध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में विशाल ठाकुर के अलावा श्रृष्टि बनियाल, योगेश गुप्ता, प्रज्ञा तिवारी, परमिंदर कौर, प्रिया अग्रवाल, अनुभूति गोयल, अश्मिता चौहान, गुंजन सिसौदिया, मोहम्मद वसीक, काजल रानी, नेहा, धनिष्ठ आर्य, आकाश कुमार, परितोष और ज्योति सिंह ने भी परीक्षा उत्तीर्ण कर जज बनने में कामयाबी हासिल की है।