GAULA RIVER lalkuan news: दोस्तों के साथ गोला नदी में नहाने के दौरान हुई यह दुखद घटना, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल….
GAULA RIVER lalkuan news गर्मियों के सीजन में नदियों में नहाने वाले लोगों की संख्या में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी हो जाती है। खासतौर पर युवा अपने दोस्तों के साथ नदियों में नहाने का मजा लेते हुए दिखाई देते हैं परन्तु कई बार थोड़ी सी असावधानी के कारण उनका यह मजा उनके परिजनों के लिए जिंदगी भर की सजा बन जाता है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां गौला नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए एक किशोर की नदी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक किशोर एचएम का छात्र था और मूल रूप से नैनीताल जिले के ही लालकुआं क्षेत्र का रहने वाला था। उसकी अकस्मात मौत की खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक और सहानुभूति की लहर व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बेटे को डूबता देख पिता ने भी लगाई नदी में छलांग, दोनों लापता, खोजबीन जारी
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र के बिंदु खत्ता के इंदिरानगर द्वितीय गब्दा निवासी देवकीनंदन भट्ट के 19 वर्षीय पुत्र भुवन भट्ट ने हल्द्वानी से एचएम किया था। जिसके उपरांत वह इन दिनों राजस्थान के एक होटल में ट्रेनिंग कर रहा था। बीते दिनों ही वह छुट्टियों पर अपने घर पहुंचा था। बताया गया है कि बीते रोज वह अपने पड़ोस में रहने वाले दोस्त दीपक फुलारा सहित अन्य चार मित्रों के साथ स्कूटी पर सवार होकर अमृतपुर में बहने वाली गोला नदी में नहाने गया था। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान भुवन तैरते हुए अपने दोस्तों से करीब 100 मीटर आगे निकल गया और गहराई का अंदाजा नहीं लगने के कारण नदी में डूब गया। इस दुखद घटना का पता उस समय चला जब उसके दोस्त उसे ढूंढते हुए आगे की ओर आए, परंतु तब तक भुवन नदी में पूरी तरह डूब चुका था। जिससे उसके दोस्तों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उन्होंने स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी और उनकी मदद से भुवन को नदी से बाहर निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छुट्टी में घर आए सेना के जवान की नदी में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम