Uttarakhand Delhi CNG Bus: देहरादून से दिल्ली जा रही उत्तराखण्ड रोडवेज बस का सीएनजी रास्ते में ही हो गया खत्म, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी….
Uttarakhand Delhi CNG Bus: गौरतलब है कि परिवहन निगम द्वारा उत्तराखंड की रोडवेज बसों मे सीएनजी का प्रयोग कर बसों का संचालन किया जा रहा है जो देहरादून से दिल्ली के बीच संचालित हो रही है ताकि यात्रियों को रोडवेज बसों मे सफर करने मे कोई दिक्कत ना हो सके लेकिन इसके बावजूद भी सीएनजी बसों में यात्रियों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है। ऐसी ही परेशानी बुधवार को राजधानी देहरादून से दिल्ली को जाने वाली बस नंबर 5202 में भी सामने आई। बताया गया है कि सफर के दौरान रोडवेज की यह बस अचानक सीएनजी की कमी होने से रुक गई। जिसके कारण करीब दो घंटे तक सीएनजी बस सड़क पर ही खड़ी रही और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Mussoorie Dehradun roadways break: उत्तराखंड: चलती रोडवेज बस के हो गए ब्रेक फेल
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून से दिल्ली को जाने वाली बस नंबर 5202 का सीएनजी अचानक बीच रास्ते में ही खत्म हो गया जिसके कारण बस दो घंटे तक रोड पर ही खड़ी रही और यात्रियों को इस गर्मी मे फजीहत झेलनी पड़ी इसके बाद ड्राइवर द्वारा सीएनजी की व्यवस्था होने पर बस को शुरू किया गया। इतना ही नही रोडवेज की बस संख्या 5201 जो मुजफ्फरनगर चौक के पास फ्यूल खत्म होने के कारण रुक गई जिस वजह से दर्जनों यात्री काफी परेशान नजर आए। बस संख्या 5201 का भी अचानक देहरादून से दिल्ली चलने में मेरठ के पास टायर फट गया जिसके चलते बस में स्टेपनी ना होने के कारण यात्री को उतर कर दूसरी बस में सफर करना पड़ा है। इसके बाद देहरादून से दूसरी बस में स्टेपनी भेजी गई तब जाकर बस दिल्ली के लिए रवाना हुई। यहीं हाल बस संख्या 5206 का भी है जो दिल्ली जाते हुए मोहन नगर में सीएनजी खत्म होने से रुक गई बड़ी मुश्किल से यात्रियों को किसी तरह से दिल्ली आईएसबीटी तक भेजा गया और इसके बाद प्राइवेट कंपनी की हेल्प से मौके पर सीएनजी मंगवाकर बस दिल्ली आईएसबीटी तक पहुंचाई गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में चलती बस के ब्रेक फेल, रोडवेज की इन खटारा बसों से भगवान ही बचाए
आपको बता दें प्रदेश में देहरादून से दिल्ली व अन्य स्थानों को जाने वाली उत्तराखंड रोडवेज की सीएनजी बसों से यात्री काफी ज्यादा परेशान होने लगे हैं क्योंकि सीएनजी की अनुबंधित बसों की लापरवाही के किस्से रोजाना सामने आ रहे है। आए दिन सीएनजी बसों में कुछ ना कुछ खराबी देखने को मिल रही है जिसके चलते यात्रियों को यात्रा करने मे काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बावजूद इन दिक्कतों के भी व्यवस्थाओं को सुधारा नही जा रहा है।