Uttarakhand weather Update tomorrow : प्रदेश के 5 जिलों मे शनिवार को भी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी……
Uttarakhand weather Update tomorrow: बीते बुधवार से प्रदेश के अधिकांश जिलों में प्रतिदिन हो रही बारिश ने दो महीने बाद लोगों के एसी कूलर बन्द करवा दिए हैं। लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्म लू से छुटकारा मिला है वहीं तापमान मे भी गिरावट आई है । दरअसल मैदान से लेकर पहाड़ तक के लोग इस सड़ी गर्मी से काफी परेशान थे जिसके कारण सभी को प्री मानसून की बारिश का इंतज़ार था। प्री मानसून की बारिश ने बच्चे , बुजुर्गो समेत तमाम दर्जे के लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। साथ ही पानी की कमी से जूझ रहे अन्य क्षेत्रों में भी राहत की सांस ली गई। बारिश के चलते मैदान से लेकर पर्वतीय इलाके तक के लोगों ने वातावरण में ताजगी का अहसास अनुभव किया व पर्यटक स्थल भी इस मौसम का आनंद लेने वालों से भर गए। इसी बीच आज फिर से मौसम विभाग केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली ,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में शनिवार को झोंकेदार हवाओं के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Uttarakhand Rain News बता दें प्रदेश के पांच जिलों उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में शनिवार को झोंकेदार हवाओं के साथ आंधी और तेज बारिश की संभावना जताते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार इन पांचो जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने के साथ तेज बारिश के आसार हैं जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी वहीं तापमान में और अधिक गिरावट आने की संभावना है। दरअसल प्री मानसून की बारिश का असर गुरुवार और शुक्रवार को भी अधिकांश जिलों में देखने को मिला जिसके कारण देहरादून का सामान्य तापमान करीब 35. 7 डिग्री पहुंच गया जबकि रात का न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अब उत्तराखंड में मानसून भी 25 जून तक अपनी दस्तक देने वाला है जिसके कारण हल्की वर्षा और अधिक गति पकड़ेगी।