Uttarakhand missing woman: शादी के महज 20 दिन बाद ही लापता हुई महिला, परिवार में हड़कंप, अभी तक पुलिस को भी नहीं मिली कोई सफलता…
Uttarakhand missing woman
राज्य में विवाहित महिलाओं, किशोरियों एवं युवतियों के एकाएक लापता होने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज फिर एक ऐसी ही खबर राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां शादी के करीब 20 दिन बाद ही एक नवविवाहिता एकाएक लापता हो गई है। इस दुखद घटना से जहां लापता महिला के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी यह खबर चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।
Lohaghat CHAMPAWAT NEWS live
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट विकास खंड के सीमांत पिलखी (बांकू) गांव निवासी भवान राम के घर, महज 20 दिन पहले ही नववधू अमृता आई थी। बेटे की शादी से पूरा परिवार काफी खुश था। तभी बीते 2 जुलाई को अमृता एकाएक अपने घर से लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो अमृता के ससुर ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए पंचेश्वर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने अमृता की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने जगह-जगह लापता नवविवाहिता के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। परंतु अभी तक पुलिस को उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। जिससे अमृता के परिजन काफी चिंतित हैं। तक हारकर अब लापता अमृता के ससुर भवान राम ने आम जनमानस से भी मदद की गुहार लगाते हुए अमृता का पता लगने पर 9410745510 नंबर में संपर्क करने की अपील की है। लापता अमृता के परिजनों के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि यदि कहीं भी अमृता को कुछ पता चलता है या वह कहीं भी नजर आती है तो तुरंत पुलिस या दिए गए नंबर पर सूचित करें।