Nainital road accident today: रामनगर में तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी सवार युवकों को मारी जोरदार टक्कर, एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल
Nainital road accident today: उत्तराखंड में सड़क हादसे दिन प्रतिदिन कहर बनकर टूट रहे हैं। जिसकी अधिकांश वजह वाहनों की तेज रफ्तार है। वाहनों को तेज रफ्तार में दौडाना यातायात के नियमों का उल्लंघन है बावजूद इसके लोग वाहनों को तेज रफ्तार से सड़कों पर दौडाते हैं जो अन्य लोगों के लिए जान का खतरा साबित होता हैं। ऐसा ही कुछ मामला नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आया है जहां पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी सवार युवकों को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते एक युवक जिंदगी चली गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का जवान दीपेंद्र कंडारी जम्मू कश्मीर में शहीद दौड़ी शोक की लहर
Ramnagar scooty accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर के मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय अर्पित पंवार के घर पर टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा था जिसके चलते वह टाइल्स लेने के लिए स्कूटी पर सवार होकर मजदूर वसीम के साथ बीते शनिवार को बैलपड़ाव गए थे। टाइल्स लेकर जैसे ही वे दोनों घर की ओर लौट रहे थे तभी रामनगर और हल्द्वानी मार्ग स्थित छोई के पास आ रहे एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण दोनों युवक घायल होकर नीचे गिर पड़े। हादसे के बाद आसपास के लोगों द्वारा दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने अर्पित को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल वसीम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन पुलिस अधिकारी का है जो इतनी तेज रफ्तार में चल रहा था कि उसका एयरबैग तक खुल गया था। वहीं मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया की बोलेरो वाहन में जो पुलिसकर्मी मौजूद थे वे शराब के नशे में थे। स्थानीय पुलिस द्वारा पुलिस कर्मियों का मेडिकल नहीं कराया गया जिससे परिजनों ने आरोपी वाहन चालक को पकड़ने और उसका मेडिकल कराने की मांग को लेकर कोतवाली के बाहर नेशनल हाईवे 309 जाम कर दिया। जिस पर सीओ नितिन लोहनी का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी यदि चालक नशे में पाया जाता है तो मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में महिला के ऊपर गिरा भारी भरकम बोल्डर मौके पर गई जिंदगी…