Haridwar suicide case news: कर्ज से परेशान होकर सहारनपुर के दंपति ने हरिद्वार मे गंगा नदी में लगाई छलांग , पति का शव बरामद पत्नी की तलाश जारी
Haridwar suicide case news: उत्तराखंड समेत देश के प्रत्येक कोने से आए दिन आत्महत्या की खबरें सामने आती रहती हैं जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। दरअसल लोग अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढने की वजह मौत को गले लगाना उचित समझते हैं जो किसी भी परेशानी का हल नहीं है। ऐसी ही कुछ खबर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां पर सहारनपुर के दंपति ने गंगा में कूदकर अपनी जान दी है।यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: भागीरथी नदी में बही गंगाजल भरने गई महिला व युवती अभी तक कोई खबर नहीं
haridwar news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के किशनपुरा निवासी (35) वर्षीय सौरभ बब्बर सहारनपुर में साईं ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाने के साथ ही किट्टी जमा करने का कार्य भी करते थे। जिन्होंने स्थानीय लोगों से काफी पैसे उधार ले रखे थे जिस कारण सौरभ बब्बर और उनकी पत्नी मोना दोनों परेशान चल रहे थे। इसी बीच वे दोनों सहारनपुर से हरिद्वार आए थे। जहां पर दोनों ने हर की पैड़ी से गंगा नदी में कूदकर जान दे दी। तभी इस घटना की जानकारी रानीपुर पुलिस को मिली की जमालपुर खुर्द के निकट गंगनहर के किनारे दलदल में एक शव फंसा हुआ है। जिसको मौके पर पहुंची पुलिस ने निकलवाया जबकि दूसरे शव की तलाश जारी है। मृतक के कपड़ों से एक मोबाइल फोन, एक पर्स बरामद किया गया इसके बाद इस घटना के बारे में पुलिस ने सौरभ के परिजनों से संपर्क किया परिजनों ने बताया कि उन्होंने व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट और गंगा नदी में कूदने से पहले फोटो तथा अपनी लोकेशन भेजी थी। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा बेकाबू टैंकर ने पांच महिलाओं को रौंदा दो की गई जिंदगी