Haldwani rain barish alert: तेज मूसलाधार बारिश से पानी पानी हुआ हल्द्वानी, सड़कें बनी दरिया, उफान पर नाले
Published on
By
Haldwani rain barish alert: उत्तराखण्ड में मौसम का कहर एक बार फिर अपने पूरे शबाब में आने लगा है। बीते रविवार से ही जहां राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बेहद तेज मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। वहीं इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां देर शाम लगातार एक डेढ़ घंटे तक हुई भीषण मूसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी पानी हो गया है। मूसलाधार बारिश से जहां सड़कें दरिया बन गई। वहीं हल्द्वानी स्थित रकसिया और कलसिया नाले भी उफान पर आ गए। हल्द्वानी में हुई इस भीषण मूसलाधार बारिश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक डेढ़ घंटे तक हुई इस बारिश से नदी नालों का पानी सड़कों पर आ गया। पानी के तेज बहाव के साथ ही बड़े बड़े पत्थर भी सड़कों पर आने लगे, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई। गनीमत रही कि अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर में सड़क धंसी, यातायात बाधित, खतरे की जद में 2 परिवार, प्रशासन मौके पर मुस्तैद
Haldwani rain barish news आपको बता दें कि उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने राज्य में सोमवार 19 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान काफी हद तक सटीक भी साबित हुआ है। बताते चलें कि मौसम विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी किए गए बुलेटिन में मंगलवार 20 जुलाई के लिए भी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में मंगलवार को राज्य के नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिसको देखते हुए इन जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बड़ेथी के पास बने पुल पर मंडरा रहा खतरा, कभी भी ढह सकता है पुल
Uttarakhand weather alert today: प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी के बाद शीत लहर चलने की...
Uttarakhand snowfall 2024 : प्रदेश मे सीजन की पहली बर्फबारी, चारों ओर बिछी बर्फ की सफेद...
Uttarakhand rain snowfall alert: उत्तराखंड में इस सप्ताह बारिश और बर्फबारी का अनुमान, लुढ़क सकता है...
Uttarakhand weather news live: पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ेगी ठंड, मैदानी इलाकों में कोहरा बरपाएगा कहर, मौसम...
Uttarakhand weather in November: : उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में देरी से होगा इस बार ठंड...
Uttarakhand weather rain alert : उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों मे बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों...