बागेश्वर में सड़क धंसी, यातायात बाधित, खतरे की जद में 2 परिवार, प्रशासन मौके पर मुस्तैद
By
Road collapse kapkot Bageshwar: बागेश्वर के कपकोट में सड़क धंसने के कारण दो परिवारों के ऊपर मंडराया खतरा, यातायात भी बाधित..
Road collapse kapkot Bageshwar: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ऐसे कई सारे स्थान है जहां पर सड़क के नीचे पानी के प्राकृतिक स्रोत बने हुए हैं अक्सर बरसात के दौरान इन सड़कों पर दरारें पड़ने लगती है। इतना ही नही बल्कि प्राकृतिक स्रोतों के कारण लोगों के घरों पर भी खतरा मंडराने लगता है। ऐसी ही कुछ खबर बागेश्वर जिले के दूणी-सुकुंडा मार्ग से सामने आ रही है जहां पर सड़क धंसने से यातायात बाधित हो गया है वहीं सड़क के नीचे रहने वाले दो परिवारों पर भी खतरा मंडरा रहा है।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh police news today: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की सीढ़ियों से गिरने से गई जिंदगी
kapkot Bageshwar news today बता दें बागेश्वर जिले के कपकोट स्थित दूणी-सुकुंडा सड़क दरखोला के पास अचानक से धंसने गई। जिसके कारण सड़क पर पहले हल्की दरारें पड़ी और धीरे-धीरे दरार चौड़ी होते हुए बीचोंबीच दो भागों में बंट गई। इतना ही नहीं बल्कि सड़क का एक हिस्सा धंसकर नीचे बैठ गया। जिसके चलते कपकोट की तरफ जा रहे वाहन और स्कूल की गाड़ियां मार्ग पर फंस गए। वहीं दो परिवारों के मकानों पर भी खतरा मंडराने लगा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी जिसके बाद खतरे की जद में आए दोनों परिवारों को गांव में शिफ्ट कर दिया गया। जबकि सड़क के ऊपर की तरफ काटन करवाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू करवा दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के नीचे पानी का प्राकृतिक स्रोत है और इसी स्थान पर करीब 5 साल पहले भी सड़क धंस चुकी है जिसमें उस समय चार परिवार खतरे की जद में आए थे। जिनमें से दो परिवारों ने अन्यत्र मकान लिया जबकि दो परिवार अब भी इसी स्थान पर रहते हैं जिन्हें सड़क में धंसाव होने पर दूसरे के घर में शरण लेनी पड़ती है।
यह भी पढ़ें- Chamoli latest news: पहाड़ में करंट की चपेट में आने से युवक की गई जिंदगी