Mussoorie scooty accident today: भयावह सड़क हादसे में गई उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के छात्र की गई जिंदगी, दूसरे छात्र की हालत भी नाजुक…
Mussoorie scooty accident today: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है अब ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। भयावह सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज देहरादून के मसूरी से सामने आ रही है जहां मसूरी क्लाउड एंड के पास भद्रराज मंदिर जाने वाले मार्ग पर एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई जिससे एक 19 साल के एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकी स्कूटी सवार दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया गया है कि दोनों छात्र देहरादून में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी से बीबीए और लॉ की पढ़ाई करते थे। इस भयावह सड़क हादसे से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया वहीं घायल छात्र की हालत भी नाजुक बताई गई है।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh news: पिथौरागढ़ में भयावह हादसा, खाई में गिरी स्कॉर्पियो, तीन युवकों की गई जिंदगी
Mussoorie accident news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से देहरादून जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भुड्डी नयागांव निवासी 19 वर्षीय शिफॉन पुत्र सत्तार, अपने गांव के ही 19 वर्षीय दोस्त शहवाज पुत्र नसीबुद्दीन के साथ सोमवार को स्कूटी पर सवार होकर देहरादून से मसूरी घूमने गए थे। बताया गया है कि इसी दौरान जैसे ही उनकी स्कूटी मसूरी क्लाउड एंड से आगे भद्रराज मंदिर रोड पर पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों छात्रों को खाई से बाहर निकालकर 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय मसूरी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने शिफॉन को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल शहवाज को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Khatima: सड़क हादसे में गई बैंक मैनेजर की जिंदगी, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया