Kotdwar road accident today: दिवाली की खरीदारी कर गांव लौट रहे थे ग्रामीण, तभी हो गया भयावह सड़क हादसा, सभी घायल एक ही गांव के….
Kotdwar road accident today जहां एक ओर पूरा देश आज दीवाली का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास से मना रहा है वहीं उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया है। जहां कोटद्वार में दिवाली की खरीदारी कर लौट रहे ग्रामीणों के वाहन के एकाएक सड़क से नीचे पलट जाने से मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस भयावह हादसे में वाहन में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस भयावह हादसे से जहां घायलों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनकी दिवाली की सारी खुशियों पर भी ग्रहण लग गया है। सभी घायल एक ही गांव के बताए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Roorkee bridge Collapse: हरिद्वार के रुड़की गंगनहर में गिरा निर्माणाधीन पुल
Kotdwar accident news today: अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बिरगणा गांव निवासी कुछ लोग गुरुवार को दिवाली का सामान खरीदने बैजरो बाजार गए थे। खरीदारी के बाद वह जीप में सवार होकर अपने गांव की ओर लौट रहे थे। तभी रास्ते में उनकी जीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की तरफ गड्ढे में पलट गया। जिससे वाहन में सवार दो मासूम बच्चों सहित सभी सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चालक पंकज सिंह(35) पुत्र श्याम सिंह, प्रतिमा देवी(30) पत्नी पंकज सिंह, पूर्वांशी (7) पुत्री पंकज सिंह, प्रियांशु (2) पुत्र पंकज सिंह, प्रवीण सिंह( 28) पुत्र रमेश सिंह, पूजा(26) पत्नी प्रवीण सिंह व बालेन्द्र सिंह( 30) पुत्र प्रेम सिंह शामिल हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में भर्ती कराया है जहां से पूजा देवी की नाज़ुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- KritiNagar Srinagar love jihad: कीर्तिनगर में नाबालिग लड़की के गुमशुदा होने पर बड़ा बवाल