Uttarakhand roadways news today : मसूरी से दिल्ली गए चालक के लापरवाही के कारण BS6 मॉडल की बस हुई दुर्घटना का शिकार, दर्जनों यात्री हुए घायल….
Uttarakhand roadways news today: उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक परिचालकों की लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे है जिसके चलते यात्रियों की जिंदगी जोखिम मे पड़ रही है। ऐसी ही कुछ खबर देहरादून जिले के मसूरी क्षेत्र से सामने आ रही है जहां पर मसूरी से दिल्ली की ओर जा रही बस के चालक ने बस को तीव्र गति के साथ ही कुछ इस कदर लापरवाही से चलाया की बस दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमें एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand police haldwani news: हल्द्वानी में महिला पुलिस कर्मी के 8 लाख रुपए के जेवर चोरी
mussoorie Delhi roadways bus अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते दो हफ्ते पहले ही उत्तराखंड परिवहन निगम के बेडे मे BS -6 मॉडल की 130 बसे शामिल हुई है। जिनमे से 2 बसे पर्वतीय डिपो को आवंटित हुई है। दरअसल बस संख्या UK 07 PA 5993 पर चालक सत्येंद्र कुमार और अर्जुन सिंह की ड्यूटी आवंटित है जो बस देहरादून मसूरी व मसूरी देहरादून- दिल्ली के लिए चलाई जाती है। आरोप है कि डिपो अधिकारी केंद्र प्रभारी व समयपाल की ओर से चालक सत्येंद्र के बदले इस बस को लगातार राजेश कुमार द्वारा चलाया जा रहा है। जिसकी चलते बीते तीन दिन पहले चालक राजेश की लापरवाही के कारण बस का मोबिल ऑयल फिल्टर हरिद्वार जिले के रुड़की मे फट गया था और बस को वापस देहरादून लाना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- Haldwani ranikhet express: रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन में शातिरों ने लूट लिया मोबाइल
बताया गया है बीते शुक्रवार को इस बस पर सत्येंद्र कुमार की ड्यूटी थी लेकिन फिर से राजेश कुमार को मसूरी देहरादून दिल्ली भेज दिया गया और बस बीते शनिवार तड़के दिल्ली कश्मीरी गेट आइएसबीटी से 5 किलोमीटर पहले तीव्र मोड़ पर पलट गई जिसमें कई सारे यात्री घायल हो गए। यात्रियो ने पुलिस को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बस चालक बस को लापरवाही से चला रहा था जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ है। इस घटना के बाद मंडल प्रबंधक पूजा केहरा ने घटना की जांच बैठा दी है।