Dehradun road accident today : आशारोड़ी में दर्दनाक हादसा आपस में टकराई छह गाड़ियां, एक युवक की चली गई जिंदगी, कई लोग घायल….
Dehradun road accident today : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति साबित हो रही है जिसके कारण वाहन चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो देता है और हादसो को न्योता देता है। ऐसी ही कुछ खबर आशारोडी चेक पोस्ट से सामने आ रही है जहाँ पर अधिकारियों ने चेकिंग के लिए एक यूटिलिटी वाहन को रोका था जिसके पीछे से आ रही कार ने भी अपने पहिए ब्रेक लगाकर थमा लिए थे लेकिन कार के पीछे से आ रहे कंटेनर का ब्रेक नहीं लगा जिसके कारण कंटेनर कार से भीड़ गया और इस दौरान कार और कंटेनर दोनो सड़क पर पलट गए। यह सिलसिला यहीं पर नहीं थमा बल्कि कंटेनर के पीछे से आ रहे अन्य कई सारे वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हुए जिनमे एक युवक की जिंदगी चली गई जबकि कई सारे युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Roorkee accident today: रूड़की में बारातियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त 4 लोगों की चली गई जिंदगी
Dehradun road accident news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के दिल्ली देहरादून हाईवे पर बीते बुधवार को आशारोड़ी के पास चेक पोस्ट पर पुलिस के अधिकारियों द्वारा चेकिंग के लिए एक यूटिलिटी वाहन को रोका गया था। तभी यूटिलिटी वाहन के पीछे से आ रही कार ने ब्रेक लगाया और उसके पीछे से आ रहे कंटेनर ने जब अपने वाहन को रोकना चाहा तो उसका ब्रेक नहीं लग सका जिसके चलते कंटेनर ने दाएं तरफ जाकर यूटिलिटी को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी की इसमे यूटिलिटी और कंटेनर दोनों सड़क पर पलट गए। यह हादसा यही नहीं थमा बल्कि पीछे से आ रहे दो डंपर भी कंटेनर से टकराकर सड़क पर पलट गए वहीं दूसरी ओर घटना स्थल पर एक कार भी पलटी और बाइक इससे टकराकर नीचे गिर पड़ी।
यह भी पढ़ें- Haldwani school girl Anjali Rawat: हल्द्वानी में स्कूल टूर पर गई छात्रा की चली गई जिंदगी
बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान यूटिलिटी में दो लोग सवार थे जिनमे से एक युवक की मौत हो गई जिसकी पहचान सुखदेव निवासी दमकड़ी सहारनपुर के रूप में हुई है। वही सुखदेव का बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताते चलें इस हादसे के दौरान सेल्स टैक्स के कर्मचारी सुमन दास और नवीन मेहर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस हादसे की जांच में जुट हुई है।