Nainital bus accident today: स्टीयरिंग लॉक होने से खाई की ओर लटकी बस, यात्रियों में मची चीख पुकार, चालक की सूझबूझ से बची 30 यात्रियों की जान….
Nainital bus accident today: राज्य के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रोडवेज बस में सवार 30 यात्रियों की जान उस वक्त हलक में अटक गई जब नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर एकाएक रोडवेज बस का स्टीयरिंग लॉक हो गया। जिससे बस पैराफिट से टकराने के बाद खाई की ओर लटक गई। बस को खाई की ओर लटकता देख बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई । वो तो गनीमत रही कि चालक ने बिना आपा खोए सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत ब्रेक लगाकर बस को नियंत्रित कर लिया अन्यथा बस 500 मीटर गहरी खाई में समा सकती थी, जिससे एक बड़ा सड़क हादसा घटित हो जाता, जिसमें जान-माल का नुक़सान होने की भी पूरी संभावना बनी रहती। बताया जा रहा है कि पैराफिन से टकराने के बाद बस यदि दो फिट और आगे होती तो बड़ा हादसा होने से टाला नहीं जा सकता था।
Nainital roadways bus accident news अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड रोडवेज के भवाली डिपो की एक बस वाहन संख्या UK 07 P A 3250 मंगलवार को बरेली से नैनीताल की ओर आ रही थी। बताया गया है कि जैसे ही यह बस नैनीताल-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर बल्दियाखान के पास पहुंची तो एकाएक बस का स्टीयरिंग फेल/लॉक हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर खाई की तरफ लटक गई। बस को इस हालत में देखकर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 30 यात्री सवार थे। इस संबंध में रोडवेज इंचार्ज धर्मानंद जोशी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि स्टीयरिंग में तकनीकी दिक्कत आने से बस खाई की तरफ लटक गई थी। घटना में किसी भी यात्री के चोटिल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को दूसरी बस से नैनीताल भेज दिया गया है। आपको बता दें कि जिस स्थान पर यह घटना घटित हुई वहीं पर कुछ साल पहले रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में समा गई थी। उस वक्त इस भयावह सड़क हादसे में बस में सवार 28 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।