Pauri Garhwal Srinagar News: श्रीनगर बद्रीनाथ हाईवे पर सड़क पर गिरने लगे वाहन लोगों में अफरातफरी का माहौल
उत्तराखंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ वाहन एक के बाद एक लगातार सड़क पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सड़क किनारे खड़े अन्य लोग घायलों की मदद करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो के संबंध में जानकारी जुटाने पर पता चला कि वीडियो श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र के एजेंसी मोहल्ले का है।
पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर शहर के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग NH-7 पर सड़क पर तेल गिरा होने की वजह से कई दुपहिया वाहन फिसलकर पलट गए। जिससे जहां लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रात के समय किसी वाहन से सड़क पर तेल गिर गया था जिसकी वजह से सुबह जब लोग सड़क से गुजर रहे थे, तो इस तेल पर फिसलने के कारण तेजी से रपट रहे थे।
सोशल मीडिया पर वीडियो तजी से वायरल
सड़क पर लोगों के फिसलने की यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं लेकिन किसी को भी इसका वास्तविक कारण पता नहीं है वीडियो के संबंध में कुछ लोग इसे एडिटिंग बता रहे थे तो कोई कुछ अन्य कारण। आपको बता दें कि इस, हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें तक आईं हैं. अब इस घटना ने प्रशासन और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि कल रात सड़क पर तेल गिरा था तो अभी तक उसे साफ क्यों नहीं किया गया इस पर लोगों की तमाम प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।