Uttarakhand rain snowfall alert : प्रदेश में आगामी 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक बारिश के साथ बर्फबारी की आशंका, मौसम लेगा करवट….
Uttarakhand rain snowfall alert उत्तराखंड मे वर्ष 2024 के अंतिम माह दिसंबर में मौसम के तेवर लगातार बदल रहे है जिसके चलते प्रदेश में दिसंबर के पहले सप्ताह में राजधानी देहरादून के उच्च हिमालयी वाले क्षेत्रों समेत अन्य कई सारे जिलों के इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिला था जिसके चलते प्रदेश में कड़ाके की ठंड बढ़ गई थी। वहीं दिसंबर महीने में ही सीजन की दूसरी बर्फबारी देखने को मिली थी इसके बाद बीते कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहा है वहीं अब एक बार फिर से आगामी 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक बारिश व बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। जिसके कारण बर्फबारी का अद्भुत नजारा न्यू ईयर से पहले एक बार फिर से देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather snowfall: उत्तराखंड 27 से फिर बदलेगा मौसम बारिश बर्फबारी की आंशका
यह भी पढ़िए:Uttarakhand weather snowfall: उत्तराखंड 27 से फिर बदलेगा मौसम बारिश बर्फबारी की आंशका
uttarakhand weather rain snowfall update बता दें उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों समेत मैदानी क्षेत्रों के कई इलाकों में बीते बुधवार के दिन मौसम शुष्क बना रहा वही आज गुरुवार को भी मौसम का कुछ ऐसा ही आलम देखने को मिल रहा है जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में धूप खिल रही है। इसी बीच मौसम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि आगामी 27 दिसंबर यानी शुक्रवार के दिन मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है जिसके चलते उच्च हिमालयी वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ ही बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिल सकता है इतना ही नहीं बल्कि यह सिलसिला 28 दिसंबर और 29 दिसंबर तक जारी रहने वाला है जो एक बार फिर से ठण्ड को बढ़ाने वाला है। वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों की अगर बात करें तो यहाँ पर शीत लहर के प्रकोप से पारा नीचे गिरने वाला है। गौर हो कि बीते दिनों उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग नैनीताल देहरादून आदि जिलों के कई इलाकों में बर्फबारी का नजारा देखने को मिला था। इतना ही नहीं बल्कि बर्फबारी की सूचना पर पर्यटक विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड भारी संख्या में पहुंच रहे हैं जिससे व्यवसायियों को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है। अगर न्यू ईयर से पहले एक बार फिर से बर्फबारी होती है तो पर्यटकों की संख्या में भी अच्छा खासा इजाफा देखने को मिल सकता है।