Uttarakhand weather snowfall alert: प्रदेश के उच्च हिमालयी पर्वतीय इलाकों में बिछी बर्फ की सफेद चादर, आगामी दिनों भी देखा जा सकता है बर्फबारी का अद्भुत नजारा……
Uttarakhand weather snowfall alert: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम लगातार करवट ले रहा है जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश उच्च हिमालयी वाले क्षेत्रों में बारिश की बूंदाबांदी समेत बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। जिससे उत्तराखंड की खूबसूरती पर चार चांद और लग गए हैं। बर्फ से ढकी पहाड़ियों की सफेद चादर स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को अपनी ओर लुभा रही है जिसका लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक भारी संख्या में उत्तराखंड पहुंचने लगे हैं। वही बताया जा रहा है कि आगामी 27 दिसंबर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय रहने वाला है जिसके कारण एक बार फिर से बर्फबारी की संभावना बन रही है। मौसम विज्ञान की माने तो आने वाले दिनों उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली समेत कुमाऊं मंडल के कुछ इलाकों में बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिल सकता है जिससे तापमान में अधिक गिरावट आएगी और ठंड में तेजी से उछाल आएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather News Today: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट…
Uttarakhand weather update today बता दें मौसम विज्ञान ने बीते 23 व 24 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश उच्च हिमालयी वाले क्षेत्रों में बारिश व बूंदाबांदी समेत बर्फबारी की भविष्यवाणी की थी जिसके चलते बीते 23 दिसंबर को देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र समेत कई इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला देखने को मिला था। जिसे देखकर पर्यटक खुशी से उछल पड़े थे। वहीं बीते 24 दिसंबर को उत्तरकाशी जिले की हर्षिल घाटी भी बर्फबारी से ढकी हुई नजर आई। इतना ही नहीं बल्कि चमोली जिले की नीति घाटी से लेकर बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब जोशीमठ औली, रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ धाम समेत उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री गंगोत्री धाम में बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखा गया। जिसके चलते प्रदेश के निचले इलाकों में बीते मंगलवार को शीत लहर का प्रकोप देखने को मिला।
यह भी पढ़ें- Chakrata Snowfall 2024: उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में सीजन की दूसरी बर्फबारी
uttarakhand weather rain snowfall alert december update बताया जा रहा है कि बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक भारी संख्या में न्यू ईयर से पहले उच्च हिमालयी वाले क्षेत्रों में आने लगे है। वही आज बुधवार को कई लोग क्रिसमस मनाने के लिए बर्फबारी वाले स्थान पर पहुंच रहे हैं। हालांकि आज 25 दिसंबर को प्रदेश के कई इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन लोगो को अभी भी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि आगामी 27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने वाला है जो बर्फबारी के आसार बना रहा है। यदि नव वर्ष से पहले एक बार फिर से बर्फबारी होती है तो इससे व्यवसायीयों को अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है क्योंकि बर्फबारी के दौरान विभिन्न राज्यों से लोग उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर न्यू ईयर मनाने के लिए भारी संख्या में पहुंचते हैं जिससे होटल समेत रिजॉर्ट खचाखच यात्रियों से भरे रहते हैं।