Uttarakhand snowfall alert 2025: 5 जनवरी से फिर करवट ले सकता मौसम, बारिश बर्फबारी से लबालब होंगे उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्र….
Uttarakhand snowfall alert 2025: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम के तेवर कुछ ऐसे हैं कि जहां पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है और दिन में अच्छी खासी धूप आ रही है वहीं मैदानी क्षेत्र कोहरे की चपेट में आने शुरू हो गए है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 4 जनवरी तक पूरे उत्तराखंड में मौसम बिल्कुल शुष्क रहने वाला है अर्थात इस बीच ना ही बर्फबारी की संभावना है नहीं बारिश की। लेकिन आगामी 5 जनवरी से उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बड़ी करवट लेने जा रहा है। जी हां… मौसम विभाग द्वारा आगामी 5 से 7 जनवरी तक उत्तरकाशी, चमोली , रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद में 2500 मी या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है। वही बात करें अगर टिहरी और अल्मोड़ा जनपद की तो यहां 5 जनवरी को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है।
Uttarakhand weather update today अगर बात करें उत्तराखंड के मैदानी जिलों उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपद की तो यहां मौसम लगातार 7 जनवरी तक मौसम बिल्कुल शुष्क रहने वाला है अर्थात इस बीच कोहरे की ठंड से शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। उत्तराखंड के मशहूर विंटर डेस्टिनेशन औली में नए साल का जश्न मनाने के लिए करीब पांच हजार से ज्यादा पर्यटक यहां पहुंचे हैं। आपको बता दें कि औली की खूबसूरत वादियों में पर्यटकों ने घुड़सवारी, चेयर लिफ्ट, और पहाड़ी व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया। आपको बता दें कि राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर सहित अन्य सभी मैदानी क्षेत्र बीते चार दिनों से घने कोहरे की चपेट में हैं। मैदानी क्षेत्रों में जहां इन दिनों धूप के दीदार तक नहीं हो पा रहे हैं वहीं घने कोहरे ने ठंड में काफी इजाफा कर दिया है। बताते चलें कि मौसम विभाग द्वारा इन दिनों राज्य के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।