Almora kwarab haldwani road open : वाहनों की आवाजाही के लिए 11 वें दिन खुला अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग, क्वारब की पहाड़ी से खतरा अब भी बरकरार…
Almora kwarab haldwani road open: अल्मोड़ा-क्वारब नेशनल हाईवे पर लगातार भूस्खलन की घटनाओं के कारण यह मार्ग बार बार बाधित हो रहता है जो यात्रियो की परेशानी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है । गौर हो कि बीते 28 दिसंबर को अल्मोड़ा नैनीताल की सीमा पर स्थित क्वारब नेशनल हाईवे 109 का निचला हिस्सा धंस कर नदी मे समा गया था जिसके कारण बीते दस दिनों से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ चुकी थी। वहीं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई थी। जबकि मार्ग को खोलने का कार्य लगातार जारी था जिसमे पहाड़ी कटान कर यातायात सुचारु करने का निर्णय लिया गया था। इसी बीच बीते रविवार को पहाड़ी कटान का कार्य लगभग पूरा हो चुका है जिसके चलते मार्ग को 11 वें दिन छोटे और बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया है लेकिन क्वारब पर पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने का खतरा अभी भी बरकरार है। जो यात्रियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Almora haldwani road news: क्वारब में खुल गया हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे, वाहनों की आवाजाही शुरू
Almora haldwani kwarab highway update बता दें बीते कुछ दिनों पहले अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब के पास सड़क का आधा हिस्सा धंसने के कारण नदी मे समा गया था जिसके चलते छोटे वाहनों समेत बड़े वाहनों की आवाजाही पूरे तरीके से ठप पड़ गई थी। जिसके कारण यात्रियों को वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करना पड़ रहा था जिससे उन्हें अत्यधिक परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। यात्रियों की समस्या को देखते हुए क्वारब पहाड़ी पर लगातार कटान का कार्य चल रहा था जिसका कार्य बीते रविवार को पूरा हो गया । वहीं 11वें दिन यानि सोमवार को सभी प्रकार के वाहनों के लिए यह मार्ग पूरी तरह से खुल गया जिसमें वाहनों की आवाजाही फिर से सुचारु हो गई जिससे लोगों को काफी राहत महसूस हुई लेकिन क्वारब की पहाड़ी पर खतरा अब भी बरकरार है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन पहाड़ी से खतरा बने मलबे के ठोस समाधान की योजना बनाने में जुट गया है। बताते चलें बीते 4 महीने से NH पर आवाजाही प्रभावित हो रही है जो यात्रियों के लिए खतरा पैदा कर रही है।
यह भी पढ़ें- Almora haldwani highway kwarab: अल्मोड़ा हल्द्वानी NH क्वारब में बंद 7 दिनों से यातायात ठप